पलामू, अप्रैल 5 -- पंडवा। पलामू जिले के पंडवा थाना क्षेत्र के पाटन मुख्य पथ स्थित सखुआ मोड़ पर किराना दुकान और कपड़ा दुकान में शुक्रवार की रात में चोरी की गई है। किराना दुकान के मालिक प्रियरंजन तिवारी और रेडीमेड कपड़ा दुकान के संचालक योगेंद्र प्रसाद गुप्ता ने पड़वा थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में बताया गया है कि चोरों ने किराना दुकान से नकद पांच हजार और करीब 50 हजार का किराना सामग्री जबकि रेडीमेड दुकान से 3700 रुपए नगद और 46 हजार का साड़ी और 84 हजार का रेडीमेड कपड़ा चोरी कर ली है। मकान के गलियारे में रखा हुआ पंचम कुमार का दो साउंडबॉक्स भी चोरी कर ली गई है। थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव ने बताया भुक्तभोगी के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...