सिमडेगा, जून 8 -- रविवार को 7.50 लाख रुपए का भेजा गया सखुआ बीज जंगलों में बसे 44 गांव के 500 महिलाओं को मिला रोजगार सिमडेगा, छोटू बड़ाईक सोना बुरु जंगल प्रोड्यूसर कंपनी के पहल पर अब सखुआ बीज से ग्रामीण अपनी आर्थिक स्थिति सुधार पाएगें। सखुआ बीज बेचकर एक ओर जहां ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी वहीं दुसरी ओर ग्रामसभा को भी रॉयल्टी भी मिलेगा। जिले के जंगलों में पाए जाने वाले सखुआ बीज एएके इंडिया कंपनी को बेची जा रही है। रविवार को सखुआ बीज की पहली खेप कुल 24.5 मीट्रिक टन कंपनी को भेजा गया। इसकी कीमत 7.50 लाख रुपए बताई गई। इसमें जंगलों में बसे 44 गांव के लगभग 500 से अधिक महिलाएं सीधे तौर पर रोजगार से जुड़ी। यह पहल आत्मनिर्भर ग्रामीण और महिला सशक्तिकरण की दिशा में अहम माना जा रहा है। साल बीज का व्यापार महिलाओं द्वारा संचालित सामुदायिक वन आधारित ...