आरा, अक्टूबर 11 -- उदवंतनगर। प्रखंड क्षेत्र की कुसुम्हां पंचायत अन्तर्गत सखुआं लख पर शनिवार को जनार्दनाचार्य स्वामी जी महाराज के सानिध्य में आयोजित चतुर्मास व्रत सह लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ जलभरी यात्रा के साथ हुआ। गाजे-बाजे के साथ सखुआं लख स्थित यज्ञ मंडप से सैकड़ों श्रद्धालु माथे पर कलश लिए रघुनीपुर गांव होती हुई बेलाउर गांव स्थित प्रसिद्ध सूर्य मंदिर पोखरा के लिए प्रस्थान किए। हर हर महादेव के गगनभेदी जयघोष से वातावरण गुंजायमान रहा। बेलाउर सूर्य मंदिर पोखरा से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पवित्र जल भरा गया। जलभरी के बाद जलयात्रा पुनः रघुनीपुर होती हुई सखुआं लख स्थित यज्ञशाला पहुंची। जलभरी से आए कलश जल को यज्ञमंडप में रखा गया। यज्ञ कमिटि के सचिव पूर्व मुखिया सुनील सिंह ने बताया कि जनार्दनाचार्य जी महाराज के सानिध्य में आयोजित श्री ल...