देवघर, जुलाई 15 -- देवघर। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में बाबाधाम आने वाले कांविरयों की सेवा करने के लिए सखी सहेली देवघर द्वारा कांवरिया रुट लाइन में बीएड कॉलेज के समीप सेवा शिविर लगाया गया है। शिविर के माध्यम से कांवरियों के बीच शरबत, चाय, फल और फलहार वितरित कर शिवभक्तों की सेवा की जा रही है। इस सेवा शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रीता चौरसिया व पूर्व डिप्टी मेयर देवघर नगर निगम नीतू देवी द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर और नारियल फोड़ कर हर हर महादेव व जय शिव का नारा के साथ किया गया। इस अवसर पर सखी सहेली देवघर की विजया सिंह ,अलका सोनी ,लक्ष्मी देवी, संध्या कुमारी, बीना मंडल, सरिता बरनवाल, प्रेमलता बरनवाल, पुनीता सिंह, मौसमी मुखर्जी, उमा गुप्ता, उमीता बरनवाल, मल्लिका झा, गौरी कौर, प्रीती सिंह ,आशा झा, पूनम ब...