देवघर, जुलाई 24 -- देवघर। सखी सहेली ग्रूप देवघर द्वारा बुधवार को पवित्र सावन मास में मेहंदी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान सखी सहेली की सभी महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ आपस में एक दूसरे को मेहंदी, नेल पेंट, अलता, बिंदी लगाई। मौके पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से सखी सहेली की संरक्षक रीता चौरसिया ने कहा कि सखी सहेली की महिलाओं द्वारा कांवरिया रुट लाईन में बीएड कॉलेज के पास अपने नि:शुल्क सेवा शिविर के माध्यम से तन मन धन से कांवरियों की सेवा में जुटी हुई है। बाबाधाम आए कांवरियों की सेवा कर बहुत हीअच्छा लगता है। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से रीता चौरसिया, नीतू देवी, सुलोचना देवी, विजया सिंह, कुसुम सिंह ,अलका सोनी, संध्या कुमारी, अनामिका सिंह, पुनीता सिंह, बिना मंडल, सीमा प्रकाश, रेणुका बरनवाल, प्रेमलता बरनवाल, मौसमी मुखर्जी, सुधा, र...