भागलपुर, जनवरी 12 -- भागलपुर । जिले के सभी 285 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में छात्राओं के लिए सखी सहायता डेस्क का संचालन होगा। डेस्क के संचालन के लिए विद्यालय द्वारा नामित नोडल शिक्षक व शिक्षिकाओं का प्रशिक्षण जिला स्कूल में 15 जनवरी से 21 जनवरी तक चलेगा। इससे संबंधित अधिसूचना डीपीओ एसएसए बबीता कुमारी ने जारी की है। जारी पत्र के अनुसार, सभी विद्यालयों में डेस्क के संचालन के लिए चिह्नित जगह को सुसज्जित करने के लिए पांच हजार रुपए मिलेंगे। डेस्क के माध्यम से प्रत्येक तीन माह में स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर एनिमिया की जांच कराई जाएगी। वहीं हर माह की आठ तारीख को किशोरी स्वास्थ्य दिवस मनाया जाएगा। वहीं प्रत्येक शनिवार को विद्यालय स्तर पर कार्यक्रम होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...