बोकारो, जुलाई 30 -- सखी समूह की महिलाओं ने मनाया सावन महोत्सव दामोदा, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा प्रखंड के दुग्दा पश्चिमी पंचायत सचिवालय में मंगलवार को सखी ग्रुप महिलाएं के तत्वावधान में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। महिलाएं हरे रंग के पारंपरिक और हरे चूड़ियों के साथ सोलह श्रृंगार कर सज-धज कर पहुंची। विभिन्न महिला प्रतिभागियों ने अलग-अलग अंदाज में प्रस्तुति देकर आयोजन में चार-चांद लगा दिये। नृत्य-गीत सहित विभिन्न प्रकार से यह महोत्सव यादगार बन गया। इस दौरान एक से बढ़कर एक कजरी गीत जिनमें छाई घटा घनघोर वन में बोलन लागे मोर, देखो सावन में हिंडोला झूले मंदिर में गोपाल, राधा जी तहां पास बिराजे जैसे गीत की प्रस्तुति पर महिलाएं जमकर झूमीं। दुगदा पश्चिमी मुखिया रेणु देवी ने बताया कि सावन महोत्सव का आयोजन कई वर्षों से किया जा रहा है। इस तरह के आयोजन ...