पूर्णिया, अगस्त 31 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। निर्धारित तिथि पर सुनवाई के लिए विपक्षी के वन स्टॉप सेंटर पूर्णिया नहीं पहुँचने पर वन स्टॉप सेंटर की टीम ने खुद मोर्चा संभाल लिया। जिला परियोजना प्रबंधक और केस वर्कर के द्वारा बायसी प्रखंड स्थित विपक्षी के घर पहुंच कर मामले की जानकारी ली गई। इस दौरान वन स्टॉप सेंटर पूर्णिया की टीम को पता चला कि मुख्य विपक्षी व्यक्ति काम के सिलसिले में बाहर गए हुए हैं। इस पर टीम ने परिवार के सदस्यों को निर्देश दिया कि वे जल्द से जल्द उन्हें कार्यालय में उपस्थित होने को कहें। इस दौरान टीम ने सखी वार्ता का आयोजन कर ग्रामीणों को जागरूक भी किया। उन्होंने महिला एवं बाल विकास निगम की विभिन्न योजनाओं जैसे वन स्टॉप सेंटर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और 181 महिला हेल्पलाइन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्...