पीलीभीत, नवम्बर 22 -- पीलीभीत। थाना क्षेत्र जहानाबाद के खमरिया पुल निवासी एक पीड़ित महिला अपने पति द्वारा बार बार किये जा रहे अत्याचार से परेशान होकर वन स्टॉप सेंटर पर पूछकर समस्या बताई। जिला प्रोबशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी के नेतृत्व में सखी वन स्टॉप सेंटर का संचालन किया जा रहा है। केंद्र प्रशासिका क़ो पीड़िता ने अपनी समस्या बताई। उसके बाद पीड़िता क़ो शेल्टर सेवा दी गयी। पीड़िता की कॉउंसलिंग की गई और पीड़िता की समस्या उसके बच्चों क़ो उसके पास न होना था। वन स्टॉप सेंटर की टीम मनोपरामर्शदाता व केस वर्कर 181 हेल्पलाइन की गाड़ी से पीड़िता क़ो लेकर पति के घर पहुँच गए। वह टीम के साथ पीड़िता क़ो देखकर चकित रह गया। टीम ने पति क़ो समझाने का प्रयास किया, ज़ब पति नहीँ समझा तो सेंटर पर बुलाया गया। पीड़ित महिला के 3 बच्चों में 2 बच्चे पीड़िता के निवेदन अनुसार दि...