कोडरमा, अक्टूबर 9 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोडरमा के सचिव गौतम कुमार ने कोडरमा सदर अस्पताल परिसर में स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सचिव ने सेंटर की वर्तमान स्थिति, कार्यशैली, महिलाओं के लिए भोजन, पानी, शौचालय, परिसर की साफ-सफाई, स्टाफ की संख्या आदि का जायजा लिया। निरीक्षण के पश्चात इसका विस्तृत प्रतिवेदन माननीय झारखंड उच्च न्यायालय रांची को भेजे जाने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण में पाया गया कि सेंटर में एक नोडल पदाधिकारी, एक गार्ड, एक काउंसलर, एक अधिवक्ता और दो पारा लीगल वॉलेंटियर तैनात हैं। निरीक्षण के दौरान सचिव गौतम कुमार ने नोडल पदाधिकारी अर्चना ज्वाला को सेंटर की व्यवस्थाओं को और चुस्त-दुरुस्त करने संबंधी आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर सचिव के साथ नोडल पदाधिकारी अर्चना ...