पाकुड़, मार्च 14 -- पाकुड़िया। एसं जेएसएलपीएस की सखी मंडल की दीदीयों ने गुरुवार को विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी को होली का तोहफा हर्बल गुलाल दिया। मौके पर दीदियों ने बताया कि हमलोगों द्वारा निर्मित हर्बल गुलाल प्राकृतिक विधि से पलास के फूल, चुकंदर, हल्दी और पालक के मिश्रण से निर्मित सुगंधित गुलाल है। जिसे बनाकर वे आत्मनिर्भर बन रहीं हैं। विधायक प्रो. मरांडी ने सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। मौके पर जुझारू युवा नेत्री पिंकी उपासना मरांडी सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...