चतरा, नवम्बर 15 -- इटखोरी प्रतिनिधि सखी मंडल की दीदियों ने कोनी पंचायत भवन में शुक्रवार को रजत जयंती के अवसर पर कई कार्यक्रमों में भाग लिया है। इस मौके पर जेंडर शपथ भी लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोनी पँचायत के मुखिया सह मुखीया संघ अध्यक्ष रंजय भारती एग्रीकल्चर बीपीओ ममता कुमारी ममता सुनीता रूबी प्रतिमा समेत अन्य दीदियां उपस्थित थे। कार्यक्रम में सम्मान समारोह, जागरूकता अभियान और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं, उन्होंने मनरेगा से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर मुखीया रंजय ने कहा कि आजीविका सखी मंडल की दीदियों ने ग्रामीण विकास में अपना योगदान दिखाया और आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाया है। फोटो16- रजत दिवस पर शपथ लेते सखी मंडल की दीदियां व अन्य *-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...