गोड्डा, जून 18 -- महागामा। महागामा प्रखंड के जियाजोरी क्लस्टर के विभिन्न पंचायत सरभंगा,जियाजोरी,सरोतिया, सिनपूर में सखी मंडल से जुड़ी दीदियों के द्वारा जे एस एल पी एस के तत्वावधान में नशामुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया। इस जागरूकता अभियान के दौरान जनसंपर्क करके लोगों को जागरूक किया गया तथा आग्रह किया गया कि नौजवान, महिला एवं पुरुष सभी मिलकर अपने गांव और पंचायत से नशा को दूर भगाने में सहयोग करें। वहीं आज के नवयुवक ड्रग्स, अफीम, कोकीन, हीरोइन , शराब, सिकरेट और तम्बाकू इत्यादि जैसे नशा का शिकार होते जा रहे हैं । जिससे हमारा आनेवाला पीड़ी का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है। युवा किसी भी राष्ट्र की शक्ति होते हैं तथा युवाओं की शक्ति का समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है। अतः नशामुक्ति अभियान के अन्तर्गत एक जुट होकर प्रतिज्ञा कर...