धनबाद, जून 16 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। विश्व रक्तदाता दिवस पर सखी बहिनपा मैथिलानी समूह और सीएमसी अस्पताल ने रविवार को रक्तदान शिविर लगाया। यह आयोजन सीएमसी अस्पताल परिसर में हुआ। कार्यक्रम में महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी से समाज में प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया। शिविर में मैथिलानी सखियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान कर यह स्पष्ट किया कि रक्तदान जैसे पुण्य कार्य में मातृशक्ति भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर योगदान दे सकती है। समूह की अध्यक्ष आरती झा ने कहा कि रक्तदान महादान है और मानवता की सेवा का सबसे बड़ा माध्यम है। फिर भी समाज में महिलाओं के बीच रक्तदान को लेकर जागरुकता की कमी देखी जाती है। हमारी सखियां इस कमी को दूर करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं और आज का यह आयोजन उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। शिविर में 50 यूनिट रक्त स...