पाकुड़, मार्च 2 -- पाकुड़। सदर प्रखंड के सोनाजोड़ी में स्थित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे दीदियों को लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत स्वीप कोषांग के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में युवा मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। वहीं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, एडीपीओ जयेन्द्र मिश्रा एवं एसएमपीओ पवन कुमार ने कहा कि सभी दीदी स्वयं तथा उनके सहपाठी मतदान करें, यह सुनिश्चित करें। यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो उसे बीएलओ के माध्यम से या वोटर एप के माध्यम से फार्म छह अवश्य भरें। दीदियों को अपने अभिभावकों एवं अपने आस-पास के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा। साथ ही दीदियों को मतदान के महत्व से अवगत कराया गया। वहीं, उन्हें स्वयं मतदान करने एवं दूसरों को भी...