जौनपुर, अगस्त 26 -- जौनपुर, संवाददाता। सखी वेलफेयर फाउंडेशन ने नगर के एक लॉन में हरतालिका तीज और श्रीगणेश उत्सव का आयोजन किया। सखियों ने गीत, संगीत और नृत्य के साथ भगवान गणेश, शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना की। मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री भाजपा मीना चौबे और विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सुषमा पटेल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पंडित आनंद मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा संपन्न कराई। मीना चौबे ने कहा कि सखी वेलफेयर फाउंडेशन वर्षों से नारी सशक्तिकरण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रही है और सामाजिक व सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा कर पूरे समाज को एक सूत्र में बांधने का कार्य कर रही है। वहीं सुषमा पटेल ने संगठन की स्वास्थ्य, स्वावलंबन व महिला विकास संबंधी गतिविधियों की सराहना की। कार्यक्रम में भगवान गणेश को समर्पित समूह व एकल नृत...