बदायूं, अप्रैल 29 -- शहर के इंदिरा चौक पर ऑटो वाले से हुई कहासुनी के बाद सखानूं कस्बे में गये आरएसएस के प्रचारक के साथ यहां तीन लोगों ने मारपीट कर दी। अलापुर पुलिस ने शिकायत के बाद तीन लोगों को हिरासत में लिया पुलिस के मुताबिक अनमोल अगस्तय पुत्र दिनेश चंद्र निवासी उसावां आरएसएस के प्रचारक हैं। सोमवार को जब वह आरएसएस की बैठक से घर वापस आ रहे थे। बदायूं के भामाशाह चौक पर एक ऑटो वाले से कहासुनी हो गई थी, उसके पश्चात जब वह सखानूं में पहुंचे तो चार पांच व्यक्तियों ने उनके साथ मारपीट की गई। वहं से जैसे तैसे जान बचाते हुये भागे आरएसएस के प्रचारक अनमोल अगस्तय ने पुलिस से शिकायत की। संघ के प्रचारक के साथ हुई घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने महेंद्र गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता पुत्रगण सेवाराम, आशीष गुप्ता पुत्र सुरेंद्र गुप्ता निवासी सखानूं थाना अलापुर...