बगहा, नवम्बर 19 -- मैनाटाड़,एक प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 2 विद्यालयों में मैट्रिक और इंटर की सेंटअप परीक्षा बुधवार से शुरू हुई। प्रखंड के प्लस टू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इनरवा, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ,प्लस टू मैनाटाड़, सरदार मंगल सिंह प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय प्लस टू मैनाटाड़ सहित सभी हाई एवं प्लस टू स्कूलों में विशेष निगरानी की जा रही है।उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इनरवा के प्रधानाध्यापक अशोक राम ने कहा कि परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए हर कमरे में अलग-अलग पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है। प्रवेश पत्र व आधार की जांच के बाद ही छात्रों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जा रहा है। विद्यालय परिसर में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित है। अशोक राम ने बताया कि विद्यालय में शिक्षकों की गश्ती टीम भी सक्रिय है, ताकि किसी भी तरह...