लखनऊ, नवम्बर 30 -- रहीमाबाद, संवाददाता। ग्राम पंचायत रुसेना के मजरा सखई खेड़ा में 17 लोगों को घर खाली करने का नोटिस जारी होने के बाद हलचल तेज हो गई है। सिंचाई विभाग ने जमीन अपनी बताते हुए सभी को 15 दिन में घर खाली करने का नोटिस दिया है। ग्रामीणों की शिकायत पर मलिहाबाद विधायक जयदेवी और पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर 10 दिसंबर को चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनाएंगे। इसमें राजस्व और सिंचाई विभाग के अधिकारी भी शामिल होंगे। सखई खेड़ा में सिंचाई विभाग के नाम पर दर्ज भूमि को खाली कराने के लिए विभाग ने 17 ग्रामीणों को नोटिस भेजा है। नोटिस में विभाग ने 15 दिनों में मकान खाली न करने पर मकानों को हटाने की कार्रवाई शुरू करने की बात कही है। इसे लेकर ग्रामीणों ने रविवार को विधायक मलिहाबाद जय देवी कौशल से मिलकर अपनी समस्या रखी। विधायक ने गांव क...