प्रयागराज, फरवरी 24 -- महाकुम्भ नगर। नेत्र कुम्भ में सामाजिक संस्था सक्षम की ओर से आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी का रविवार को समापन हुआ। इस मौके अध्यक्षता कर रहे लाल बहादुर शास्त्री संस्कृत विवि में संस्कृत विभाग के प्रो़ दयाल सिंह पंवार ने कहा कि देश के हर जिले में दिव्यांग सेवा केंद्र स्थापित किया जाएगा। तहसील स्तर पर संयोजक नियुक्त किए जाएंगे। राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि यह निर्णय दिव्यांगों के लिए समावेशी विकास और बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने में सहायक होंगे। उन्होंने कहा कि संघ का शताब्दी वर्ष विजयादशमी से शुरू होगा। सक्षम के पूर्व अध्यक्ष गोबिंद राज, उपाध्यक्ष कमलाकांत पांडेय मौजूद रहे। मप्र के बागेश्वर धाम में कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर की आधारशिला रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गयी नेत्र क...