गिरडीह, मार्च 11 -- जमुआ। आप तय मानकों में खुद की जांच कर लें, यदि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तय मानकों के अनुसार आप राशन कार्ड रखने का पात्र नहीं है और आपके पास राशन कार्ड है तो उसे वापस करें, नहीं तो खाने पड़ेगी जेल की हवा और साथ साथ में होगी वसूली भी। बताते चले कि सरकार असहाय और आसरा विहीन लोगों का राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा को लेकर गंभीर नजर आ रही है। राज्य सरकार ने वंचित मजदूर, निसहाय और आसरा विहीन परिवारों को राशन व अन्य सुविधाओं को उपलब्ध करवाने को लेकर राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू की है। अधिनियम के अनुसार एसवाई कार्ड और पीएचएच कार्ड के माध्यम से राज्य के जरूरत मंद परिवारों के बीच खाद्य वितरण किया जा रहा है। लेकिन इन वंचित परिवारों के अलावा बहुत सारे सम्पन्न परिवार भी इन योजनाओं का लाभ ले रहे है।जिस कारण से राज...