पलामू, जुलाई 5 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला प्रशासन आर्थिक रूप से सक्षम लोगों को निश्चय मित्र बनने के लिए जागरूक करेगा। अंतर्विभागीय कर्मचारियों, बैंक कर्मी सहित अन्य अधिकारियों को निश्चय मित्र बनने के लिए प्रेरित करेगी। डीसी ने अपने कार्यालय में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, सीएचसी प्रभारी सहित सीएसआर एवं पीआरआई सदस्यों के साथ मीटिंग का आयोजन किया। मीटिंग में जिले में चिह्नित टीबी मरीजों के लिया निश्चय मित्र बढ़ाने की प्रक्रिया पर चर्चा किया गया। पलामू जिले में इलाज़रत लगभग 2700 टीबी मरीजों में केवल 315 मरीजों को ही फूड बास्केट दिया जा रहा है। ऐसे में बड़ी संख्या में मरीज फूड बास्केट की कमी से वंचित रह जा रहे है। इसके कारण मरीज के सुधार की प्रक्रिया धीमी पड़ रही है। बैठक में ट्रूनेट मशीन की कम संख्या पर भी परिचर्चा किया गया ताकि अधिक से ...