एटा, फरवरी 10 -- मारहरा पब्लिक स्कूल इंग्लिश मीडियम में विदाई समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें कक्षा 9 के छात्र-छात्राओं ने 10वीं के छात्रों को विदाई दी। छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत, कव्वाली और कविताएं प्रस्तुत की। कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं को परफॉर्मेस के आधार पर छात्र सक्षम को मिस्टर फेयरवेल और वैष्णवी को मिस फेयरवेल चुना गया। मिस्टर फेयरवेल को स्कूल मैनेजर परवेज़ जुबैरी, डायरेक्टर सैयद मोहसिन मियां और मिस फेयरवेल को उमेश और प्रधानाचार्य ने ताज पहना कर, पट्टिका का डाल कर सम्मानित किया। विदाई समारोह में प्रबंधक परवेज़ जुबैरी ने कहा कि यह कंपटीशन का ज़माना है। पढ़ाई में बहुत मेहनत करने की जरूरत है। इससे ही सफलता हासिल होगी। क़ौमी एकता की मिसाल कायम करें। स्कूल डायरेक्टर सैयद मोहसिन मियां ने कहा पढ़ाई के साथ-साथ हमें अच्छे अखलाक पर भी ध्यान द...