भदोही, जनवरी 25 -- सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के महर्षि आज़ाद स्टेडियम मेढ़ी में चल रहे तेजधर ब्रह्मबाबा राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सातवें दिन शनिवार को खेले गए। प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रायबरेली की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कालीचरण क्रिकेट एकेडमी वाराणसी को करारी शिकस्त देकर अगले दौर में प्रवेश किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रायबरेली की टीम ने 18 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 186 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। रायबरेली के विकेटकीपर बल्लेबाज सक्षम सिंह ने आक्रामक अंदाज़ में 59 गेंदों पर 114 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। जिसमें 16 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। जॉनसन चौहान ने 43 रन बनाकर टीम को मजबूती दी। वाराणसी की ओर से अक्षय गुप्ता ने दो तथा ओम प्रकाश ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कालीचरण...