मुंगेर, नवम्बर 21 -- संग्रामपुर,एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर भवन में सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 के सेविकाओं का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का उद्घाटन बीडीओ अनीश रंजन, राजस्व पदाधिकारी कौशल कुमार, समेकित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अमन कुमार ने संयुक्त रूप से किया। बीडीओ अनीश रंजन ने कहा कि सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 एक सरकारी पहल है, जिसका उद्देश्य बच्चों, किशोरियों और गर्भवती व स्तनपान कराने वाली माताओं में कुपोषण को दूर करना है। यह आंगनबाड़ी सेवाओं, पोषण अभियान और किशोरियों के लिए योजनाओं को मिलाकर बनाई गई एक एकीकृत योजना है,जो 2025-26 तक संचालित की जाएगी। उन्होंने कहा कि मिशन के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों को आधुनिक बनाना, पोषण सामग्री वितरण व्यवस्था को बेहतर करना तथा बच्चों के स्वास्थ्य की निगरानी करना है। -------

हिंदी...