मिर्जापुर, दिसम्बर 30 -- चुनार। बाल विकास परियोजनाधिकारी सीखड़ नीलू मिश्रा ने सोमवार को सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र पर चयनित सात सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को खेलने-कूदने व व्यायाम आदि करने के लिए खेल सामग्री का वितरण किया। जिसमें मगरहा,केला बेला,बसारतपुर,सोनबरसा, ईश्वरपट्टी, अदलपुरा, हासीपुर शामिल है। बाल विकास परियोजनाधिकारी ने बताया कि सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र योजना के अंतर्गत वितरित सामग्री बच्चों की पूर्व-प्राथमिक शिक्षा के लिए समुचित संसाधन उपलब्ध कराने,उनके शैक्षिक स्तर को उच्च गुणवत्ता वाला बनाने के उद्देश्य से दिया गया है। उन्होंने कार्यकत्रियों को सामग्री के सही एवं प्रभावी उपयोग करते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने पर जोर दिया। सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों में वाटर हार्वेस्टिंग, पोषण वाटिका,खिलौने, शिक्षण सामग्री, ...