सहरसा, जनवरी 14 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में 16 जनवरी को प्रमंडलीय समन्वय समिति बैठक की होगी। प्रमंडलीय समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक से संबंधित जिलावार प्राप्त प्रतिवेदन पर बैठक पूर्व आरडीडीई अमित कुमार ने सहरसा, सुपौल, मधेपुरा के डीईओ, डीपीओ, संबंधित कार्यालय में पदस्थापित लिपिकगण, उप तकनीकी प्रबंधक, बीएसईआईडीसी के साथ समीक्षा की। समीक्षा में जिले में सक्षमता 5 के अभ्यर्थी के अभ्यावेदन सत्यापन मामले लंबित पाया गया। जिसके जल्द सत्यापन का निर्देश दिए। वहीं 18 जनवरी को प्रधानाध्यापकों का आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले कार्यशाला को विभिन्न परीक्षा के कारण तत्काल स्थगित कर दिया गया है। पुनः कार्यशाला आयोजन की तिथि निर्धारित होने पर ससमय अवगत कराया जाएगा। आरडीडीई ने सिविल वर्क से संबंधित विहि...