भभुआ, दिसम्बर 29 -- मंगलवार तक चलेगा थंब इंप्रेशन, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि का इंतजार शिक्षा विभाग से निर्देश मिलते ही कराया जाएगा संबंधित विद्यालयों में योगदान (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। सक्षमता परीक्षा-4 में उत्तीर्ण शिक्षकों के लिए अंगुठे का निशान लेने का काम सोमवार से प्रारंभ हो गया है, जो मंगलवार तक चलेगा। इस प्रक्रिया में सफल अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की जा रही है, ताकि आगे की नियुक्ति संबंधी कार्रवाई को पूरा किया जा सके। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) शंभू कुमार सिंह ने बताया कि थंब इंप्रेशन प्रोग्राम के समापन के बाद अगला चरण डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का होगा। उन्होंने बताया कि अभी तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि निर्धारित नहीं की गई है। विभाग से जैसे ही इसकी आधिकारिक तिथि प्र...