मुजफ्फरपुर, फरवरी 16 -- मुजफ्फरपुर प्रमुख संवाददाता। सक्षमता-2 पास बचे हुए शिक्षकों की काउंसिलिंग सोमवार से होगी। 17-19 फरवरी तक इन शिक्षकों की काउंसिलिंग होनी है। डीपीओ लेखा योजना मनोज कुमार ने बताया कि ऐसे शिक्षक जिनके प्रमाण पत्र में किसी तरह की गड़बड़ी थी या किसी कारण से वंचित रह गए थे, उनके लिए यह काउंसिलिंग आयोजित की जा रही है। शिक्षकों को प्रमाण पत्र में सुधार कर दोबारा अपलोड करने का भी मौका दिया गया था। डीपीओ ने कहा कि 250 शिक्षकों की काउंसिलिंग होगी। मूल प्रमाण पत्र लेकर सभी शिक्षक अभ्यर्थियों को आना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...