मुजफ्फरपुर, मार्च 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सक्षमता परीक्षा-2 उत्तीर्ण 100 शिक्षक-शिक्षिकों को जिलास्तर पर आयोजित समारोह में विशिष्ट शिक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र दिया गया। प्रखंडस्तर पर इसी तरह का कार्यक्रम आयोजित कर 2195 शिक्षक-शिक्षिका के बीच नियुक्ति पत्र वितरित की गई। जिला अंतर्गत कुल 2295 शिक्षक-शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया। जिलास्तर पर समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। यहां जलशक्ति राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी, विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह, विधायक विजेंद्र चौधरी, विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी, डीएम सुब्रत कुमार सेन, डीईओ अजय कुमार सिंह सहित कई अन्य पदाधिकारियों ने नियुक्ति पत्र का वितरण किया। डीएम ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के मंगलमय जीवन की कामना की। प्रखंड स्तर पर कई शिक्षकों ने नियुक्ति पत्र लेने...