मुजफ्फरपुर, सितम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सक्षमता 2 के उतीर्ण शिक्षकों के रिजल्ट कार्ड का वितरण 17 सितंबर से होगा। इसके लिए जिला स्कूल में कैम्प लगाया जाएगा। वितरण सुबह 10 बजे से होगा। रॉल नंबर के हिसाब से 25 सितंबर तक का शेड्यूल बनाया गया है। डीईओ कुमार अरविन्द सिन्हा ने कहा कि 17 को 11-12, 6-8 एवं 9-10 के सभी अभ्यर्थियों का रिजल्ट कार्ड मिलेगा। 18 को भी 11-12, 6-8, 9-10 के अभ्यर्थियों का रिजल्ट कार्ड वितरण होगा। 19 से 25 तक एक से पांच के शिक्षकों का रॉल नंबर के आधार पर रिजल्ट का वितरण होगा। रिजल्ट कार्ड लेने के लिए अभ्यर्थियों को स्वयं आना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...