कटिहार, फरवरी 16 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के डीआरसीसी केन्द्र में शनिवार को सक्षमता पास प्रथम के बचे हुए अभ्यर्थियों का काउंसिलिंग कराया गया। शिक्ष विभाग के स्थापना के डीपीओ रुबी कुमारी ने बताया कि शनिवार को बचे हुए 64 अभ्यर्थियों के स्लॉट विभाग द्वारा जारी किया गया था। जिसमें कुल 29 शिक्षक अभ्यर्थियों के कागजातों का सत्यापन किया गया। इस दौरान 34 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। जबकि एक अभ्यर्थी का आधार मिसमैच नहीं होने के कारण ओटीपी नहीं आ सका। ढीपीओ ने बताया कि पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच कागजातों का सत्यापन कराया गया। इस दौरान डीआरसीसी में के काउंटर पर शिक्षा विभाग के मनीष कुमार, विकास कुमार, सतीश आनंद के अलावा राजकिशोर सिंह, चंदन चौधरी एवं मनोरंन झा की मैनाती की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...