भागलपुर, मार्च 3 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित होने वाली सक्षमता परीक्षा-3 के ऑनलाइन आवेदन प्रारूप में तीन नए कॉलम जोड़े गए हैं। इनमें राष्ट्रीयता, वैवाहिक स्थिति और पहचान चिह्न का कॉलम बीएसईबी ने जोड़ा है। समिति ने इस बाबत सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को पत्र जारी कर दिया है। साथ ही कहा गया है कि जिन शिक्षक अभ्यर्थियों ने इन तीनों कॉलम के बिना आवेदन पत्र समर्पित किया है, उनके आवेदन पत्र में भी इसे शामिल करने के बाद ही उसे सत्यापित किया जाए। गौरतलब है कि तीसरे चरण की सक्षमता परीक्षा के लिए 22 फरवरी से ही आवेदन शुरू हो चुका है। जबकि इसकी अंतिम तिथि 12 मार्च है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...