सीवान, जुलाई 17 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार, स्थानीय निकाय शिक्षकों के लिए आयोजित सक्षमता परीक्षा द्वितीय में उत्तीर्ण वर्ग एक से 12 तक के अभ्यर्थियों का 1916 रिजल्ट कार्ड वितरण करना है। सक्षमता परीक्षा 2024 द्वितीय का रिजल्ट कार्ड का वितरण डीईओ कार्यालय से किया जायेगा। इसके लिए विभागीय निर्देश के मद्देनजर जिला शिक्षा कार्यालय की आरे से बुधवार को शिड्यूल जारी कर दिया गया। पहले दिन 17 जुलाई गुरुवार को आंदर, बड़हरिया, बसंतपुर, भगवानपुर हाट व दरौली, 18 शुक्रवार को दरौंदा, गोरेयाकोठी, गुठनी, हसनपुरा व हुसैनगंज, 19 शनिवार को लकड़ी नबीगंज, महाराजगंज, मैरवा, नौतन व पचरुखी जबकि 21 जुलाई सोमवार को सीवान सदर, रघुनाथपुर, सिसवन व जीरादेई के अभ्यर्थियों का रिजल्ट कार्ड वितरण किया जायेगा। निर्...