छपरा, मार्च 3 -- तरैया, एक संवाददाता। प्रखंड के बीआरसी तरैया में सोमवार को सक्षमता परीक्षा तीन के बहिष्कार को ले नियोजित शिक्षकों की एक बैठक प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष महेश्वर सिंह व परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के अध्यक्ष रंजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई। शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने कहा कि सक्षमता परीक्षा लेकर राज्यकर्मी का दर्जा देने के नाम पर सरकार नियोजित शिक्षकों को ठग रही है। शिक्षक अब सरकार की चाल को समझ गए है।और झांसे में नहीं आने वाले है।अ गर सरकार की मंशा ठीक रहती तो सक्षमता-एक उत्तीर्ण होकर विशिष्ट शिक्षकों का योगदान तिथि नहीं बदलती। नियोजित शिक्षकों का नया योगदान तिथि दिया जा रहा है। इससे जाहिर है कि पूर्व के सेवा का लाभ उन्हें नहीं मिलने वाला है। बैठक में सर्वसम्मति से नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता- तीन का बहिष्कार करते हुए आवेदन नह...