पटना, दिसम्बर 22 -- सक्षमता परीक्षा प्रथम के परिणाम पत्र का वितरण मंगलवार और बुधवार को होगा। परिणाम पत्र (रिजल्ट कार्ड) का वितरण राजकीय बाल उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र नगर में सुबह 11 से शाम 4 बजे तक होगा। परिणाम पत्र लेने के लिए शिक्षकों को प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी, वेब कॉपी और वैध प्रमाणपत्र की फोटो कॉपी लानी होगी। इन पर संबंधित शिक्षक का हस्ताक्षर और स्वयं उपस्थित रहना होगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी साकेत रंजन ने बताया कि इससे पहले चार से 17 दिसंबर तक परिणाम पत्र का वितरण किया गया था, लेकिन कई शिक्षकों ने अपना परिणाम पत्र नहीं लिया था। इस कारण दोबारा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...