भभुआ, मार्च 18 -- डीआरसीसी भवन में काउंसलिंग के लिए बुलाए गए थे 21 अभ्यर्थी काउंसलिंग के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मी थे तैनात (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग मुख्यालय के निर्देश पर जिले में तृतीय चरण की सक्षमता परीक्षा पास अभ्यर्थी एवं प्रधान शिक्षकों की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी करने के बाद विद्यालयों में उनका योगदान कर लिया गया है। लेकिन, जिले में 21 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग एवं योगदान की प्रक्रिया पूरी नहीं की थी। इसको लेकर मंगलवार डीआरसीसी भवन में तृतीय चरण की सक्षमता परीक्षा पास शिक्षक अभ्यर्थी एवं प्रधान शिक्षकों की काउंसलिंग कराई गई। काउंसलिंग करने का निर्देश शिक्षा विभाग मुख्यालय की ओर से दिया गया था। इसके लिए मुख्यालय की ओर से अभ्यर्थियों के मोबाइल पर काउंसलिंग करने का मैसेज भेजा गया था। इसको लेकर काउंसलिंग...