मुजफ्फरपुर, जून 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सक्षमता परीक्षा द्वितीय का रिजल्ट कार्ड बिहार बोर्ड की ओर से भेज दिया गया है। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि एडमिट कार्ड की जांच कर ही शिक्षकों को रिजल्ट कार्ड दिया जाएगा। बोर्ड ने कहा है कि डीईओ अपने स्तर से इसके वितरण की व्यवस्था करेंगे। रिजल्ट कार्ड वितरण के समय अभ्यर्थियों के प्रवेशपत्र की फोटोकॉपी, वेब कॉपी और फोटोयुक्त पहचान पत्र की मूल कॉपी देखकर ही रिजल्ट कार्ड उपलब्ध कराएंगे। अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए वैध पहचान पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति अपने कार्यालय में डीईओ सुरक्षित रखवाने की व्यवस्था कराएंगे। किसी भी स्थिति में बिना वैध पहचान पत्र के अथवा किसी अन्य व्यक्ति को रिजल्ट कार्ड उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। जिले में सक्षमता द्वितीय में 2100 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनका रिजल्ट कार्...