भभुआ, जुलाई 22 -- बिहार के भागलपुर, पटना, पूर्णिया, दरभंगा व अन्य शहरों में बने केंद्र पर 23 से 25 जुलाई तक परीक्षा देंगे कैमूर जिले के शिक्षक पिछली बार की सक्षमता परीक्षा में कैमूर के 2175 शिक्षक हुए थे उत्तीर्ण इस बार की सक्षमता परीक्षा में जिले के करीब 715 शिक्षक होंगे शामिल (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। कैमूर के नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा देने के लिए जिले से रवाना होने लगे हैं। कोई ट्रेन तो कोई बस और कोई निजी वाहन से परीक्षा देने जा रहे हैं। सक्षमता परीक्षा पास करनेवाले नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का दर्जा मिलेगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) द्वारा आयोजित सक्षमता परीक्षा में अब तक जिले के 2175 नियोजित शिक्षक सफल होकर विशिष्ट शिक्षकों का दर्जा पाप्त कर चुके हैं। इस बार की सक्षमता परीक्षा में जिले के प्...