खगडि़या, मई 9 -- सक्षमता परीक्षा तृतीय चरण हुई स्थगित ोज तीन पर : डीएम का जनता दरबार स्थान: क्लेक्ट्रेट समय: 10:00 बजे शिव चर्चा स्थान: रेडक्रॉस के समीप समय: 05:00 बजे से महाआरती स्थान: रामजानकी ठाकुरबाड़ी समय: 07:00 बजे संध्या तापमान: अधिकतम : 40 न्यूनतम: 25 सूर्योदय : 05:03 सूर्यास्त: 06:18 काम की खबर: सक्षमता परीक्षा तृतीय चरण हुई स्थगित खगड़िया। निज प्रतिनिधि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के तहत स्थानीय निकाय शिक्षकों की तृतीय चरण की सक्षमता परीक्षा को स्थगित कर दी है। बता दें कि तृतीय चरण की सक्षमता परीक्षा विभिन्न केन्द्रों पर 10 मई को निर्धारित था। जो अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी है। बोर्ड ने अब यह परीक्षा इसी माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित करने की संभावना जताई है। खगड़िया जिला 10 मई क...