कटिहार, अगस्त 27 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के निर्देश पर जिले में स्थानीय निकाय शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा (तृतीय) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक मिलान सोमवार से शुरू हो गया। इस प्रक्रिया में अभ्यर्थियों के थंब इम्प्रेशनऔर अन्य बायोमेट्रिक डाटा का मिलान किया जा रहा है। पहलेदिन सोमवार को आजमनगर, हसनगंज, समेली, कटिहार, डंडखोरा, कोढ़ा, मनसाही और बारसोई प्रखंड के शिक्षक अभ्यर्थियों का मिलान हुआ। इस दिन 215 महिला और 143 पुरुष, कुल 358 अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई। वहीं मंगलवार को अमदाबाद, फलका, प्राणपुर, कदवा, मनिहारी, बलरामपुर, कुरसेला और बरारी प्रखंड के अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन हुआ, जिसमें 199 महिला और 147 पुरुष, कुल 346 शिक्षक शामिल हुए। दो दिनों में 704 अभ्यर्थियों का हु...