पटना, जुलाई 23 -- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्थानीय निकायों के माध्यम से नियोजित शिक्षकों के लिए आयोजित होने वाली चौथे व पांचवें सक्षमता परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। सक्षमता परीक्षा चतुर्थ और पंचम के लिए अब 27 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 19 जुलाई निर्धारित थी। इसके बाद 22 जुलाई तक आवेदन की तिथि बढ़ाई गई। लेकिन बोर्ड ने अधिक से अधिक शिक्षकों को इसमें शामिल होने का मौका देने के लिए अब 27 जुलाई तक आवेदन का मौका दिया है। सक्षमता परीक्षा से छूटे नियोजित स्थानीय निकाय द्वारा राज्य के प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त एवं कार्यरत शिक्षक (शारीरिक शिक्षक सहित) व पुस्तकालयाध्यक्ष शामिल हो सकते हैं। वैसे शिक्षक अभ्यर्थी जो सक्षमता परीक्षा प्रथम, द्वितीय में शामिल नहीं...