पटना, दिसम्बर 30 -- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की ओर से सक्षमता परीक्षा पंचम के लिए बुधवार से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए समिति की ओर से पोर्टल खोल दिया जाएगा। आवेदन नौ जनवरी तक लिए जाएंगे और शुल्क भी इसी अवधि में जमा किया जाएगा। 0https://sakshamtabihar.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 1100 रुपये निर्धारित किया गया है। ये हो सकते शामिल बोर्ड ने कहा है कि सक्षमता परीक्षा पंचम में वैसे शिक्षक अभ्यर्थी जो सक्षमता प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ में शामिल नहीं हुए हैं या अनुत्तीर्ण हुए हैं वो शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही वैसे शिक्षक अभ्यर्थी जिन्होंने चतुर्थ के लिए आवेदन पत्र भरा, परीक्षा शुल्क जमा किया लेकिन किसी कारणवश उनका परीक्षा आवेदन पत्र डीपीओ स्थापना द्वारा अनुमोदित नहीं किया गया, वैसे अभ्यर्थी...