दरभंगा, मार्च 2 -- दरभंगा। बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के तहत आयोजित द्वितीय सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण एवं काउंसिलिंग पूर्ण करने वाले नियोजित शिक्षकों को शनिवार को विशिष्ट शिक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर समाहरणालय सभागार में आयोजित समारोह में दरभंगा नगर प्रखंड अंतर्गत कुल 61 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाना था, जिनमें दो शिक्षक समारोह में अनुपस्थित रहे। दरभंगा नगर प्रखंड अंतर्गत वर्ग एक से पांच तक के 11 शिक्षकों, वर्ग छह से आठ के सात, वर्ग नौ से 10 के 24 एवं वर्ग 11 एवं 12 के 19 सहित कुल 61 शिक्षक अब विशिष्ट शिक्षक बन चुके हैं। जिले में एक से पांच वर्ग के 1032 शिक्षक, छह से आठ वर्ग के 133 शिक्षक, नौ से 10 वर्ग के 100 तथा 11 से 12 वर्ग के 32 सहित कुल एक हजार 297 शिक्षक सक्षमता परीक्षा पास कर...