सहरसा, दिसम्बर 30 -- सहरसा। चौथे चरण तहत सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों का बायोमेट्रिक कार्य शुरू है। सोमवार को बड़ी संख्या में सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों ने बायोमेट्रिक कार्य कराने पहुंचे। जानकारी अनुसार 30 दिसम्बर को भी बायोमेट्रिक कार्य किया जाएगा। जिले में चौथे चरण तहत लगभग तीन सौ शिक्षक सक्षमता उत्तीर्ण हुए हैं। जिन सभी उत्तीर्ण शिक्षकों का बायोमेट्रिक होगा। जिला शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में अभी भी 581 जीओबी तहत एवं 1571 एसएस तहत कुल 2152 शिक्षक सक्षमता उत्तीर्ण नहीं हुए हैं या परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुए हैं। ऐसे सभी नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...