मोतिहारी, मार्च 3 -- मोतिहारीनिप्र/अरेराज निसं।जिले के सक्षमता 02 परीक्षा उतीर्ण शिक्षकों को दिए गए औपबंधिक नियुक्ति पत्र या विद्यालय पदस्थापन पत्र में त्रुटि के सुधार करने के लिए जिला शिक्षा कार्यालय ने अंतिम मौका प्रदान किया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने यह निर्देश दिया है कि विशिष्ट शिक्षक बननेवाले किसी भी शिक्षकों को प्रिंटिंग संबंधित अगर कोई त्रुटि पाई गई है या पत्र प्राप्त नहीं है तो उसकी सूची प्रभावित शिक्षक जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे ताकि सुधार किया जा सके।बीपीएम आशीष कुमार ने बताया कि औपबंधिक नियुक्ति पत्र एवं पदस्थापन पत्र की अलग अलग सूची वर्ग , विषय , एप्लीकेशन नंबर की प्रति उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। दी गई सूचना के आधार र जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना द्वारा त्रुटि सुधार की प्रक्रिया आरम्भ कर दी गय...