छपरा, मई 5 -- गड़खा, एक संवाददाता। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मोईनुद्दीन अंसारी ने सोमवार को डीपीओ को आवेदन देकर प्रथम और द्वितीय सक्षमता उतीर्ण शिक्षकों का अविलंब योगदान कराए जाने की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि जिले में बहुत से ऐसे शिक्षक हैं जो सक्षमता प्रथम और द्वितीय परीक्षा में सम्मिलित होकर उत्तीर्ण हुए तथा उनका काउन्सिलिंग भी सफलता पूर्वक कर ली गई, लेकिन उनके औपबंधिक नियुक्ति पत्र, पदस्थापन पत्र और योगदान पत्र पर यह कहकर रोक लगा दी गई कि उर्दू के स्थान पर सामान्य तथा सामान्य के स्थान पर उर्दू हो गया है। इसको सुधार के लिए भेजा जायेगा लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ, जबकि ऐसा ही मामला अन्य जिलों में भी हो सकता है। पूर्णिया के डीईओ स्थापना शाखा द्वारा बीते 18 जनवरी को जारी एक पत्र के द्वारा त्रुटि को स...