सुपौल, जुलाई 16 -- सुबह से आसमान में छाए रहे बादल और कई इलकों में हुई बारिश बारिश के बाद उमस से मिल गई राहत, तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता जिले में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। इसका प्रभाव सोमवार रात से ही देखने को मिला। मानसून का असर मंगलवार को दिनभर दिखा। सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रही और पुरवा हवा भी चलती रही। इससे उमसभरी गर्मी झेल रहे जिलेवासियों को राहत मिली तो किसानों के मुरझाए चेहरे भी खिल गये। यह सिलिसिला सुबह से देर शाम तक चलता रहा। मानसूनी घटा छाई तो सूर्य बादल की ओट में छिप गया। कुछ देर के लिए धूप निकली लेकिन हवा और बारिश के आगे उसकी चमक फीकी रही। मौसम विभाग केअनुसार बुधवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी होगी। इधर, मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 30 डि...