सहारनपुर, अप्रैल 10 -- सहारनपुर भाजपा स्थापना दिवस और प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रमों की कड़ी में बुधवार का भाजपा कार्यालय पर सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी गई। रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में रामपुर मनिहारान विधानसभा में जितने विकास कार्य हुए इतने कभी नही हुए। डबल इंजन की सरकार में उनकी विधानसभा में भगवानपुर, कल्लरपुर और हसनपुर भलस्वा में लगभग 32 करोड़ की लागत से पुलों का निर्माण कराया गया है। जंधेड़ा से बुड्ढाखेड़ा तक सड़क का चौड़ीकरण एवं हॉटमिक्स द्वारा निर्माण, रामपुर में नए तहसील एवं आवासीय परिसर का निर्माण कराया गया। मुख्य अतिथि विजयेंद्र कश्यप, गौरव राणा, जिला पंचायत अध्यक्ष मास्टर मांगेराम, एससी आयोग सदस्य महिपाल वाल्मीकि, मंडल अ...