प्रयागराज, अगस्त 7 -- अपना दल एस की गंगापार की जिलास्तरीय समीक्षा बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों पर चर्चा की गई। रहिमापुर के गेस्ट हाउस में हुई बैठक में मुख्य अतिथि व राष्ट्रीय सलाहकार समिति के सदस्य जवाहरलाल पटेल ने कहा कि इस समय संगठन विस्तार के लिए वृहद सदस्यता अभियान भी चलाया जा रहा है। आप लोग ज्यादा से ज्यादा सक्रिय सदस्य बनाएं। इसी के साथ आने वाले पंचायत चुनाव में भी सभी पंचायत सीटों पर चुनाव लड़कर अपनी जीत दर्ज कराएं। सभी मंचों को भी मजबूत करने के लिए उनकी समीक्षा करें और संगठन विस्तार पर ध्यान दें। बैठक में विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महासचिव केके पटेल, राष्ट्रीय महासचिव नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल, राष्ट्रीय महासचिव जमुना प्रसाद सरोज, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राम लखन पटेल, सैदाबाद ब्लाक प्रमुख राजेंद्र सिंह पटेल,...